किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर" की कविताओं के ब्लोग में आपका स्वागत है।

किशोर पारीक 'किशोर' गुलाबी नगर, जयपुर के जाने माने कलमकार हैं ! किशोर पारीक 'किशोर' की काव्य चौपाल में आपका स्वागत है।



सोमवार, अगस्त 23, 2010

सफल सूत्रधार बनाने के सूत्र - ३

सफल सूत्रधार बनाने के सूत्र - ३
ईश्वर का वरदान है, आपनी ये आवाज
कर रियाज इसमे भरें, नए नए अंदाज़
आपनी पिच पहचाना , फिर करना आगाज़
पूरा बोले व्याक्य को, इक सी रख आवाज़
ट्विंग ट्विस्टर ले कंठ में, रट ले कुछ संवाद
नव रस में तू बोल कर, नाद ब्रह्म को साध
नाट्यकार के गुण पकड़, स्वर का कर अभ्यास
चिट्टा को रख एकाग्र तू, ला थोडा परिहास
नित्य नियम तू मानले, वाणी का अभ्यास
नए ध्यान की भूक रख, नए ज्ञान की प्यास
कर अपनी आलोचना, सुन खुद की आवाज
ज़ज बनकर कर फैसला, यही मंच का राज़
 ना बनना अमिताभ तू,ना ही तू इकराम
नक़ल छोड़ खुद का बाना, आपना एक मुकाम

किशोर पारीक" किशोर"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें